Best Foods for Gym Goers in Hindi
Let’s Start, Best foods for gym goers in Hindi,
हेलो दोस्तों ! कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं कि आप सब स्वस्थ होंगे।😊
दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा, की Gym जाने वालो के लिए 8 बेहतरीन आहार
जिम जाने से, वर्कआउट करने से हमारी मांसपेशियों को ताकत मिलती है । लेकिन लोग अक्सर वर्कआउट के साथ सही भोजन का तालमेल नहीं बिठा पाते, जिससे उनकी सेहत को काफी नुकसान उठाना पड़ता है । इसलिए जितना जरूरी जिम जाकर कसरत करना होता है, उतना ही जरूरी सही आहार का सेवन करना भी होता है । अगर आप वर्कआउट करके अपना शरीर सुडौल, वी-शेप बनाना चाहते हैं तो आपको आपकी डाइट में हाई प्रोटीन शामिल करना चाहिए । इसके अलावा आपकी डाइट में 50-60% कार्बोहाइड्रेट, 10-15% प्रोटीन और 20-25% फैट भी होना चाहिए ।
तो आज इस Post में, मैं आपको ऐसे ही बेहतरीन फूड्स(Foods) के बारे में बताने वाला हूं, जो जिम जाने वालों को जरूर इस्तेमाल करने चाहिए । तो चलिए शुरू करते हैं ।
- साबुत अनाज:- जिम के दौरान अगर उचित(Reasonable) मात्रा में कार्बोहाइड्रेट न मिले, तो मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं । इसलिए शरीर को भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स देने के लिए साबुत अनाज खाना चाहिए । साबुत अनाज जैसे कि चावल, गेहूं, बाजरा, दलिया वगैरा । अगर आपके पास ज्यादा एनर्जी होगी तो आप ज्यादा देर तक वर्कआउट कर सकते हैं ।
- दूध और दही:- वर्कआउट करते समय हमारे शरीर को पहले से ज्यादा प्रोटीन, कैल्शियम और दूसरे पोषक तत्वों यानी न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है । इसलिए आप दूध और दही का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए । दूध और दही, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स है ।
- चिकन, मटन और अंडा:- अंडा, मांस और चिकन प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम के सबसे अच्छे सोर्स हैं । इनमें प्रोटीन और विटामिन के साथ साथ ही एमिनो एसिड भी काफी मात्रा में होता है । अगर आप इनको अपनी डाइट प्लान में शामिल करते है, तो इससे आपके शरीर को सुडौल बनाने में मदद मिलती है । जिम के दौरान शरीर में कमजोरी नहीं होती । इसलिए अगर आप जिम जाते हैं और आप मांसाहारी हैं तो आपको चिकन, मटन और अंडा जरूर खाना चाहिए ।
- केला:- हेल्दी और गुणकारी फल केला, एक ऐसा फल है जिसे वर्कआउट करने के बाद खाने पर तुरंत ताकत मिल जाती है । यह कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स है । ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ ही वीर्य वर्धक, शरीर के लिए पुष्ट कारक, मांस को बढ़ाने वाला, भूख प्यास को दूर करने वाला फल है । इसे आप दूध के साथ खाते हैं तो इससे आपको और भी ज्यादा फायदा होगा । तो जिम जाने वालों को केले जरूर खाने चाहिए ।
- चुकंदर:- जो लोग जिम में रेगुलर रूप से वर्कआउट करते हैं, उनके लिए चुकंदर का रस बहुत ही फायदेमंद होता है । यह शरीर को ताकत देता है, साथ ही एनर्जी का भी यह अच्छा सोर्स है ।
- सालमन फिश:- यह एक तरह की मछली है । प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन से भरपूर ये मछली आपके मसल्स को बढ़ाने में काफी मदद करती है ।
- सूखे मेवे:- सूखे मेवे में प्रोटीन और विटामिन की ज्यादा क्वांटिटी होती है । हालांकि इनमें फैट भी अच्छी क्वांटिटी में होता है। लेकिन ये हेल्थ के लिए हानिकारक नहीं होता है और इससे मोटापा नहीं बढ़ता । जिम करने वालों को हर रोज लगभग 15 से 20 बादाम, काजू और अखरोट का इस्तेमाल करना चाहिए ।
- पानी:- पानी हमारे शरीर के जोड़ों, मांसपेशियों वगैरह में नमी बनाए रखता है । पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, जोड़ों और मांसपेशियों में जकड़न, दर्द वगैरह हो सकता है । पानी पीने से मोटापा कम होता है और शरीर से कैमिकल टॉक्सिक सब्सटेंस बाहर निकलते हैं । इसलिए जिम जाने वालों को खूब पानी पीना चाहिए । जिम से पहले भी, जिम करते समय भी और जिम करने के बाद भी।
फिट रहने के लिए Gym करने वालों को न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए । क्योकि मांसपेशियों को सही ढंग से काम करने के लिए प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट की बहुत जरुरत होती है। मसल्स बनाने के लिए संतुलित भोजन की जरूरत होती है । इसके अलावा प्रोटीन शेक या सप्लीमेंट का सहारा नहीं लेना चाहिए । क्योंकि उनके नुकसान ज्यादा होते हैं । जिम की ट्रेनिंग किसी एक्सपर्ट के डायरेक्शन में ही लेनी चाहिए। जिम के बाद शरीर को थोड़ी देर के लिए आराम देना चाहिए, जिससे दिमाग शांत होता है । ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको ये सभी फूड्स लेने चाहिए बल्कि इनमें से जो भी आपके लिए आसानी के साथ available हो सके, उनका आपको इस्तमाल करना चाहिए । जैसे कि साबुत अनाज, दूध, दही ये आसानी के साथ available हो जाते हैं । केला भी आसानी के साथ available हो जाएगा और साथ ही पानी। ये भी आसानी के साथ available हो जाता है, तो इनका आपको ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए । बाकी सूखे मेवे, सालमन फिश और साथ ही चिकन, मटन और अंडा । ये अगर आपको आसानी से available हो सकते हैं तो आपको इनका भी इस्तमाल करना चाहिए ।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ब्लॉग Best foods for gym goers in Hindi जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको Post पसंद आया है, तो आप इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई कन्फ्यूजन है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
यह भी पढ़े:-
Nice post